Articles

21 सितंबर से नहीं 5 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

हरियाणा सरकार ने भले ही 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार अभी स्कूलों को खोलने के मूड़ में नहीं है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूलों को 5 अक्टूबर से खोला जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सी कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे। वैसे केंद्र सरकार की अनलॉक 4-0 की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकारें 21 सितंबर से स्कूल खोलने की व्यवस्था कर सकती है

फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही स्कूलों को खोलने की इजाजत है। इन स्कूलों को खोलने के लिए नियम और शर्तों का पालन करना होगा। बच्चें मार्गदर्शन लेने के लिए ही स्कूलों में जा सकेंगे। नियमित क्लासों को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। स्कूल में 50 प्रतिशत अध्यापक ही तैनात होंगे। इतना ही नहीं टीचर को कोरोना टेस्ट भी कराना अनिवार्य होगा।

Tags : #Delhi Government, #Haryana Government, #Delhi News, #Haryana News, #Delhi, #Haryana, #Delhi Schools, #Haryana Schools, #Schools, #Schools In Delhi, #Kejriwal Government, #State Government,

Latest News

Categories