Automobile

पैसे की बचत करनी है तो Electric वाहन ख़रीदे, टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी

ओडिशा कैबिनेट द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को मंजूरी देने के एक महीने बाद ही ओडिशा सरकार ने ओडिशा इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2021 के तहत बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पर 100 प्रतिशत छूट करने की घोषणा की है। जो इस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। खास कर राज्य सरकार ने यह ऐलान फेस्टिव सीजन में किया है।

आपको बता दे, दी गई इस टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पर 100 प्रतिशत छूट ग्राहकों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। सरकार के टैक्स छूट के कदम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य परिवहन विभाग ने शनिवार के दिन इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स छूट करने की घोषणा की है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सरकार पांच साल की पॉलिसी अवधि के दौरान लोन में ब्याज सबवेंशन, रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क की छूट की भी प्रदान करेगी। पॉलिसी के अनुसार राज्य सरकार मूल दामों पर 15 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी। जिसमे दोपहिया के लिए अधिकतम 5,000 रुपये, तिपहिया के लिए 10,000 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

बता दे, वर्तमान में ओडिशा में सड़क पर कुल 4,831 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) हैं। ईवी इस समय कम हैं, इसी लिहाज से वर्तमान में राज्य में 18 ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं। तेजी से वैश्विक तापमान को कम करने के लिए (जो पिछले कुछ दशकों से सभी के लिए चिंता का विषय रहा है) अब पारंपरिक जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों की अलग अलग श्रेणियों के कारण होने वाले उत्सर्जन को कम करना जरूरी हो गया है, क्योंकि ये क्लाइमेट चेंज में काफी योगदान करते हैं।

तो वही जानकार मानते हैं कि इस तरह के ईंधन के उपयोग को कम करके और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति को तेज करके कार्बन उत्सर्जन को कम करने का यह जरूरी समय है। बता दे, साल के शुरुआत में दिल्ली में भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ कारों पर बेनेफिट पेश किए थे। टाटा नेक्सन ईवी या टिगोर ईवी की खरीद पर 3.03 लाख रु तक के बेनेफिट देने का फैसला किया गया था। सरकार ने यह कदम ईवी की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया था।

साथ ही मॉडल और वेरिएंट के आधार पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में छूट देने का भी ऐलान किया गया था। सरकार टाटा के ईवी खरीदने पर 1.5 लाख रु की सब्सिडी दे रही है। साथ ही ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की भी छूट मिलेगी, जो 1.53 लाख रु है।

Tags : #Electric Vehicles, #Save Taxes, #Registration Fees,

Latest News

Categories