हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट : सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं
हाल ही में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ी है और कई 2 व्हीलर और 4 व्हीलर कंपनियां नए नए इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं या नए नए इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक 4 व्हीकल्स लेन की तैयारी कर रही हैं
<br><br>
लेकिन अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट भी आ गया है, जो इलेक्ट्रिक बाइक व इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जो लोग 2 व्हीलर हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए अब ये एक सही विकल्प हो सकता है कि वह अपनी हीरो बाइक में इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं और इलेक्ट्रिक वेहिकल बना कर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ चला भी सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है।महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने लॉन्च ही है, इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट की कीमत 35,000 रुपये है। इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट के साथ आपका 6300 रुपये जीएसटी टैक्स भी लगेगा और साथ ही आपको बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलाकर ईवी कनवर्जन किट और बैटरी का खर्च 95,000 रुपये हो जाएगा। इसके बाद हीरो स्प्लेंडर आप कितने में खरीदते हैं, वो अलग।
ऐसे में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की कीमत इलेक्ट्रिक किट के साथ अच्छी खासी पड़ जाएगी। इस इलेक्ट्रिक किट पर महज 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। GoGoA1 कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल भारत में पॉपुलर कंपनियों ने वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही हो। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अब कंपनी GoGoA1 ने विकल्प रखा है, जो कि खासा खर्चीला है।
Tags : #Gogoa1, #Hero Bike, #Hero Electric Bike, #Electric Conversion Kit, #Hero Electric Conversion Kit, #Bike Electric Conversion Kit, #Scooter Electric Conversion Kit, #Gogoa1 Company, #E Bike Electrical Conversion Kit, #Conversion Kit. Delhi, #Thane, #Maharashtra, #Startups In Maharashtra, #E Bike In Maharashtra, #Hero Bike, #Hero Motorcycle,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .