Bank Holiday: अगले 5 दिन बैंक में बंद रहेगा कामकाज, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
अगर आपको भी इस हफ्ते से आने वाले 5 दिनों तक बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो घर से बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। बैंक आज 19 नवंबर से 30 नवंबर तक 8 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। दरअसल हर माह के आखिरी में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने नवंबर माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 17 दिन बैंको (BANK) को बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे
बैंक 19 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक बंद रहेंगे। 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा –भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, आइजोल, बेलापुर, जयपुर, जम्मू, मुंबई, नागपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 21 नवंबर – रविवार, साप्ताहिक अवकाश। 22 नवंबर – कनकदास जयंती पर बेंगलुरु में कई बैंकों में अवकाश रहेगा। 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम, शिलांग में बैंक बंद, इसके साथ ही 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार और 28 नवंबर को रविवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा।
ग्राहक अब चाहें तो अवकाश की लिस्ट खुद भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां Bank Holidays का ऑप्शन दिखेगा जिसपर जाकर आप अवकाश की लिस्ट चेक कर सकते
Tags : #Bank Holiday, #Bank Holidays List, #List Of Holidays,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .