Business

कोरोना वायरस का कोहराम: BSE-NSE भी धड़ाम - शेयर मार्किट 1448 अंक टूटा सेंसेक्स

शेयर मार्किट में कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्ष‍िण कोरिया सहित कई एश‍ियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1448 अंक टूटकर 38,297 पर बंद हुआ.

कोरोना का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. हफ्ते के अंतिम दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक टूट गया है. सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 658 अंक की गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297.29 पर बंद हुआ.

National Stock Exchange का निफ्टी भी 251 अंक टूटकर 11,382.00 पर खुला और अंत में 414 अंक टूटकर 11,219.20 पर बंद हुआ. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्ष‍िण कोरिया सहित कई एश‍ियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है

Tags : #NSE, #BSE, #Corona, #Corona Virus, #Economy, #Sensex, #National Stock Exchange, #Bombay Stock Exchange, #Asian Market, #Stock Exchange,

Latest News

Categories