एटा में पांच मौतों पर सनसनीखेज खुलासा : बहू ने ही सबकी ली जान, फिर खुद कर लिया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के एटा में एक ही घर में लगातार पांच हत्याओं ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रखा था, आखिर यह हत्याएं कैस हुई। कौन है इस हत्या के पीछे, जिसने एक के बाद एक घर के पांच लोगों को मौत की नींद सुला दी। जिसमें 1 साल का वो मासूम छोटा बच्चा भी था जिसने अभी सही से चलना भी नहीं सिखा था। इस हृदय विदारक घटना ने सारे लोगों की नींद उड़ा रखी थी। लेकिन अब जो सच्चाई सामने आ रही है, वो काफी चौंकाने वाला, लोग ये यकीन नहीं कर पा रहे हैं की क्या यह सच्च है।
आपको बता दें कि इस हत्या के बाद पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेंज दिया था, जिसके बाद जो बातें सामने आईं वो काफी हैरान भरा है। पुलिस का कहना है कि घर की ही एक महिला ने खाने में जहर मिला कर घर के सदस्यों की हत्या की थी। एक मासूम बच्चे का गला दबा कर यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि घर का कोई सदस्य जीवित न बचे। अब आप सोच रहें होंगे की वो महिला कौन थी, तो आपको हम बता दें कि वह महिला मासूम बच्चे की मां और घर की बहू थी, जिसने सभी की हत्या के बाद खुद की भी हत्या की।
एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की बहू दिव्या ने पहले खाने में जहर मिलाया फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार महिला दिव्या ने पहले 4 परिवारीजनों को भोजन में जहर मिलाया और सबसे बाद में इसने खुद जहर खाकर और हाथ की नस काटकर घटना को अंजाम दिया। बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखकर आगरा एफएसएल लैब भेजा गया है।
एसएसपी ने कहा कि घर के 4 लोगों ने खाना खाया और खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाया गया है जो मेडिकल परीक्षण में साबित हुआ है। बहू दिव्या ने खाना नहीं खाया है. उसके पेट में हार्पिक और विषाक्त पदार्थ मिले हैं। उसने अपने हाथ की नस भी काटी है। इस मामले में 6 पुलिस टीमें बनाई गई हैं जो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की डिटेल, रंजिश आदि का पता लगाने में जुटी हैं। परिवार के एक लड़के दिवाकर से भी बात हुई है, उसने किसी भी प्रकार की रंजिश होना नहीं बताया है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर उस महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, क्या कोई आपसी विवाद को लेकर या अन्य किसी वजह से, जिसका सच्चा पुलिस के पूरी जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
Tags : #Murder, #FAMILY MEMBERS MURDER In Etah, #ETAH NEWS, #ETAH SSP SUNIL KUMAR SINGH, #CCTV, #ETAH 5 MEMBER MURDER, #CRIME, #CRIME NEWS, #Crime In Etah, #Uttar Pradesh, #India, #Police, #Etah Police,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .