Crime

दो मोर की मौत : वजह कीटनाशक विषाक्तता

बदायूं में देवरिया असगुना गांव में एक आम के बाग के पास दो मोर कीटनाशक विषाक्तता के कारण मरे हुए मिले है शुरुवाती जांच में पता चला है की फसल पर कीटनाशकों का छिड़काव उनकी मौत का एक कारण हो सकता है।

आपको पता होना चाहिए की मोर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 स्थिति के अंतर्गत आता है जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियों को शामिल किया गया है और उन्हें कठोर संरक्षण की जरूरत है रिपोर्ट के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।मोर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेज दिया गया है।

वहीँ संभागीय वन अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा, हो सकता है कि मोर कुछ मरे हुए कीड़ों को खा गए हों या दूषित पानी पीने से उनकी मौत हुई हो।

Tags : #बदायूं, #उत्तर प्रदेश, #वन अधिकारी, #डीएफओ, #आईवीआरआई, #भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, #पोस्टमार्टम, #मोर, #पक्षी कीटनाशक, #वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, #देवरिया असगुना गांव, #देवरिया असगुना,

Latest News

Categories