Crime

दरोगा की पिटाई से फटा कान का पर्दा, आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित

राजधानी दिल्ली में शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन इलाके में रविवार शाम के समय दिल्ली पुलिस के एक एसआई (SI) ने डीएम ईस्ट बोट क्लब इंचार्ज के साथ मारपीट कर दी। उस वक्त डीएम ईस्ट बोट क्लब इंचार्ज कार में अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस दौरान एसआई नरेंद्र वहां पहुंचे और हरीश से कार हटाने के लिए कहा। कार हटाने के दौरान आरोपी एसआई ने उनके साथ गली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पीड़ित हरीश के एक कान का पर्दा फट गया और दूसरे कान से खून आ गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जब घटना की सुचना मिली तो मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने आरोपी एसआई (SI) नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। दिल्ली के सीमापुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित हरीश कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के जगजीवन नगर, दुर्गापुरी में रहते हैं। पीड़ित हरीश कुमार डीएम ईस्ट में बोट क्लब इंचार्ज हैं।

रविवार शाम के वक्त पीड़ित हरीश कुमार अपनी कार से वसंधुरा की तरफ से घर लौट रहे थे। इस बीच दिल्ली के दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के बाहर पीड़ित हरीश कुमार ने अपनी गाड़ी दुकान से कुछ सामान लेने के लिए रोकी थी।

Tags : #दरोगा, #पिटाई से फटा कान का पर्दा, #आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित, #राजधानी दिल्ली, #शाहदरा, #दिलशाद गार्डन इलाके, #दिल्ली पुलिस, #एसआई, #SI, #डीएम ईस्ट बोट क्लब इंचार्ज, #मारपीट, #बोट क्लब, #एसआई नरेंद्र, #कार, #आरोपी एसआई, #गली गलौज, #मारपीट, #कान का पर्दा फट, #कान से खून, #, #शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम, #आरोपी एसआई सस्पेंड, #विभागीय जांच के आदेश, #दिल्ली, #सीमापुरी थाना, #पुलिस मामले की जांच में जुटी, #जगजीवन नगर, #दुर्गापुरी, #डीएम ईस्ट, #दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन, #Ear Veil Torn, #Beating Of Inspector, #Accused Policeman Suspended, #Delhi,

Latest News

Categories