छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध पर परिवार के साथ मारपीट
थाना क्षेत्र साहिबाबाद की एक कॉलोनी की छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने परिवार पर ही हमला कर दिया। एक मनचले पर आरोप है कि वह एक छात्रा के स्कूल आने जाने पर अश्लील हरकत व उससे छेड़छाड़ करता था। परिवार के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है।
वह सुबह जब पढ़ने जाती है तो कॉलोनी का एक मनचला उससे छेड़छाड़ करता है। और छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट करने की धमकी भी देता है। आरोपी ने 25 दिन पूर्व भी छात्रा के साथ अश्लील हरकत व बदतमीजी की थी, तब आसपास लोगों ने उसे समझा दिया था। आरोप है कि 12 अप्रैल को छात्रा जब स्कूल से छुट्टी के समय घर आ रही थी तब आरोपी ने छात्रा को पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी
जब वह मनचले को समझाने के लिए गए तो आरोपी कुछ देर बाद कुछ युवकों को लेकर पीड़ित के घर पहुंचा। वहां उसने पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट की और छात्रा व उसकी मां से अश्लील हरकत की। पूरा परिवार इस घटना के बाद से काफी डरा हुआ है। एएसपी अभिजीत आर शंकर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश की जा रही है। और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Tags : #छात्रा, #छेड़छाड़, #विरोध, #परिवार, #मारपीट, #थाना, #साहिबाबाद, #कॉलोनी, #परिवार, #स्कूल, #अश्लील हरकत, #आरोपी, #नामजद, #मुकदमा, #पिता, #बेटी, #निजी स्कूल, #पढ़ाई, #मनचला, #अश्लील, #बदतमीजी, #छुट्टी, #समय, #घर, #पीड़ित, #मां, #घटना, #एएसपी, #अभिजीत आर शंकर, #नामजद मुकदमा, #तलाश, #साहिबाबाद थाना, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .