Crime

दुबई से लौटे सलमान खान के भाइयों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया

मुंबई (Mumbai) में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के भाइयों सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. सोहेल के खिलाफ धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कोरोना (Coronavirus) प्रोटोकॉल के उल्लंघन से जुड़ा है. एफआईआर सोहेल खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान के बेटे के खिलाफ दर्ज की गई है.

सोहेल खान, अरबाज खान सहित तीनों के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. तीनों पर आरोप है कि वे 25 दिसम्बर को दुबई से आए थे. तब उन्हें होटल में क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था लेकिन तीनों अपने घर चले गए.

Tags : #BMC, #Mumbai, #Sohail Khan, #Salman Khan, #Arbaaz Khan, #Mumbai Police, #Police, #Maharashtra, #FIR, #Coronavirus, #Covid 19, #FIR On Salman Khan, #Khar Police Station, #Dubai, #India,

Latest News

Categories