हिमाचल के युवक की नोएडा में फ्लैट में मिली गली-सड़ी लाश, HCL कंपनी में था मैनेजर
हिमाचल प्रदेश के 35 साल के एक युवक का शव नोएडा में एक सोसाइटी के फ्लैट से बरामद हुआ है. युवक की लाश गलने और सड़ने लग गई थी. पुलिस को मामले की सूचने दी गई और लाश को कब्जे में लिया गया है. घटना के बाद हर कोई परेशान है. परिजनों को भी सूचना दी गई है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का सुमित डोगरा नोएडा में सेक्टर 57 एचसीएल में डिप्युटी मैनेजर था. वह दिन से ऑफिस नहीं जा रहा था. पड़ोसियों और सोसाइटी के गार्ड के मुताबिक, कई दिन से सुमित को देखा नहीं था. इस पर गार्ड ने मौके पर जाकर देखा तो घर से बदबू आ रही थी. इस पर पड़ोसियों और गार्ड ने पुलिस को सूचित किया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का अपनी नौकरीपेशा पत्नी से मनमुटाव चल रहा था. पत्नी भी नोएडा में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. दोनों की सात 7 साल पहले ही शादी हुई थी. सुमित के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पत्नी और हिमाचल में घर वालों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घरवालों के आने का इंतजार कर रही है.
Tags : #Kangra Young Men Found Dead In Noida, #Himachal Pradesh, #Noida, #Kangra, #Uttar Pradesh, #Dead,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .