बकरीद पर हिंदू कारोबारी की हत्या, घर लौटते वक्त किया गया हमला
बकरीद के मौके पर पाकिस्तान के खैरपुर में हिंदू कारोबारी राजा किशन चंद की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या का मामला सामने आया है। उन पर यह हमला तब किया, जब वे अपने घर लौट रहे थे। वहीं, कुछ दिन पहले ही एक अन्य हिंदू व्यापारी मैनक मल की कार पर कुछ बंदूकधारियों ने गोलियाँ चलाई थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बता दें कि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का मामला लगातार सामने आता रहा है। राजा किशन की हत्या की मुख्यधारा की मीडिया में अभी तक कोई चर्चा नहीं है। हालाँकि, सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए न्याय माँग रहे हैं। अल्पसंख्यक हिन्दू व्यापारी राजा किशन चंद की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।
पाकिस्तान में 5 मई 2020 को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की गई थी। जिसका उद्देश्य वहाँ के अल्पसंख्यकों को धार्मिक स्वतन्त्रता उपलब्ध कराना था। इसके बावजूद वहाँ हिन्दुओं पर होने वाले अपराधों में कोई कमी नहीं आई। आए दिन पाकिस्तान में हिन्दू नाबालिग लड़कियों के अपहरण, बलात्कार, जबरन धर्मांतरण और हत्या के मामले सामने आते रहे हैं। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान के सिंध में हिन्दू, पंजाब में ईसाई और खैबर पख़्तूनख़्वाह का कैलाश समुदाय जबरन धर्मांतरण की शिकायत कर रहे हैं। जिसकी पुष्टि मानवाधिकार आयोग समेत अन्य संगठनों ने भी की है।
Tags : #Pakistan, #Khairpur, #Khairpur News, #Pakistan News, #Hindi News, #Hindu Businessman, #National Minority Commission, #National Minority Commission Pakistan, #Religious Freedom, #Human Rights Commission, #Human Rights Commission Pakistan, #Eid Al Adha, #Eid Al Adha Celebration, #Bakrid, #Murder, #Murder In Pakistan, #Murder In Khairpur, #Businessman Murder,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .