Crime

कूड़ा जलाने पर एक करोड़ का जुर्माना

कूड़ा जलाने पर क्या एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है? सुन कर आप चौंक गए होंगे? लेकिन खबर 100 फीसदी पक्की है। जी हां दिल्ली सरकार ने उत्तरी एमसीडी यानि उत्तर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन पर पूरे एक करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। ये जुर्माना कुराड़ी एरिया में एमसीडी द्वारा बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाने के आरोप में लगाया गया है। किसी जगह पर कूड़ा जलाने पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने की ये पहली और सबसे बड़ी घटना होगी। आपको याद दिलाते चलें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए कई एतिहाती कदम उठाएं है।

दिल्ली में झाडृू लगाने तक पर मनाही है ताकि प्रदूषण का स्तर न बढ़े। इसके अलावा दिल्ली के कूडृा जलाने से लेकर बड़े निर्माण कार्य तक रोक लगी हुई है। दिल्ली इन दिनों फिर से गैस चैंबर बनता रहा है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हर रेड लाइट पर गॉड़ी को स्विच ऑफ करने का अभियान भी चला रखा है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा उत्तरी नगरनिगम पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाना अपने आप में बड़ी बात है। दिल्ली के चारों हिस्सों के निगमों पर बीजेपी का कब्जा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीति भी देखने को मिल सकती है।

Tags : #One Crore Fine, #MCD, #Fine On MCD, #AAP, #AAP Government, #Burning Garbage In Delhi, #Delhi, #Delhi MCD, #Kejeriwal Government, #Delhi Government, #Muncipal Corporation Of Delhi, #Delhi Sarkar,

Latest News

Categories