Crime

देर रात घरवालों को बिन बताए निकले दो युवा, हादसे में एक की गई जान

देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हुई है और एक घायल है। परिवार जनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों युवक देर रात तक घर पर ही थे और लूडो खेल रहे थे। उसके बाद जब परिवार जन सो गए तो ये दोनों चुपके से बिना बताए निकल गए, उनके निकलने का कोई भी कारण नहीं पता है।

देर बीती रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली कि एक सफेद वरना कार हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए।

जिनकी पहचान सतनाम सिंह पुत्र पंजाब सिंह और मोहम्मद अर्श पुत्र जाहिद हुसैन दोनों निवासी हेमहुंज कॉलोनी के रूप में हुई। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा मोहम्मद अर्श को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सतनाम को मंहत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Tags : #Uttarakhand, #Dehradun, #One Person Died In Car Collapsed, #One Person Died In Accident, #Accident In Uttarakhand, #Accident In Dehradun, #Car Accident, #Accident, #Road Accident, #One Youth Died In Acciden, #Forest Research Institute, #Forest Research Institute Dehradun,

Latest News

Categories