Crime

पुलिस ने फैक्ट्री एरिया में चोरी को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गजनेर पुलिस ने आज फैक्ट्री एरिया में चोरी को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है।

जनपद की पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गजनेर पुलिस ने थानाक्षेत्र में फैक्ट्री एरिया से काफी दिनों से सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक अनिल कुमार ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ कानपुर के चौबेपुर में रहने वाले गोलू, यहीं के रोहित और चिटिकपुर रनियां थाना अकबरपुर कानपुर देहात के सचिन पाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो पानी की मोटर, लोहे के एंगल, डिश केबल, टेलीफोन केबल एक पिकअप समेत हाजरों का सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनके गिरोह के और लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।

Tags : #गजनेर पुलिस, #फैक्ट्री, #एरिया, #चोरी, #गिरफ्तार, #पुलिस, #जनपद, #शुक्रवार, #थाना क्षेत्र, #फैक्ट्री एरिया, #सामान, #लोग, #उप निरीक्षक, #अनिल कुमार, #सहयोगी, #कानपुर, #चौबेपुर, #चिटिकपुर रनियां, #थाना, #अकबरपुर, #कानपुर देहात, #अभियुक्त, #डिश केबल, #टेलीफोन केबल, #पिकअप, #गिरोह,

Latest News

Categories