Crime

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में Corona मरीज के साथ रेप! पुलिस जांच में जुटी

उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में एक कोविड-19 मरीज ने अपने साथ रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रही है. दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी नार्थ का कहना है, एक पॉजिटिव महिला मरीज के साथ रेप की सूचना पुलिस को मिली है. इस मामले में एक से ज्यादा आरोपी बताए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. कोविड अस्पताल होने की वजह से कई सीमाएं हैं. हम लिखित में विवरण प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही जानकारी दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मौखिक तौर पर मिली जानकारी विरोधाभासी हैं. पीड़ित का बयान लेने की कोशिश की जा रही है. अगर बयान मिलता है तो मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जाएगी. दिल्ली पुलिस इस मामले की तफ्तीश में बाड़ा हिंदूराव अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया है. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल एमसीडी के अंदर आता है. यह अस्पताल उत्तरी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है.

बता दें कि दो सप्ताह पहले भी दिल्ली में एक कोविड मरीज के साथ रेप की घटना हुई थी. दिल्ली के छतरपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में एक 14 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था. पीड़िता कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके चलते उसको बीते 11 जुलाई को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसी सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

देश के अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में लड़कियों के साथ रेप का मामला लगातार सामने आ रहा है. अभी हाल में उत्तर प्रदेश के अलगीढ़ में भी एक कोविड पॉजिटिव मरीज के साथ रेप का प्रयास किया गया था. अलीगढ़ के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 28 साल की एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एक डॉक्टर पर शारीरिक छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया था. इस बीच दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है.

Tags : #North Delhi, #DCP North, #Delhi Police, #Police, #Covid 19, #Bara Hindu Rao Hospital, #Rape, #Rape In Delhi Hospital, #Hospital, #Hospital In Delhi, #Delhi Government, #Covid 19, #Covid 19 Hospital, #Police Investigation,

Latest News

Categories