Crime

गाजियाबाद में सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार अपने 3 साथियों के साथ गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर नागेश गिरफ्तार किया है। उसके 3 साथी भी पकड़े गए हैं। जिन से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया गया है।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शार्प शूटर नागेश अपने अन्य तीन साथियों के साथ गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

उससे पहले ही उसे नए बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसे पहले शार्प शूटर नागेश अन्य दो गैंग सुंदर भाटी और बलराज भाटी गैंग के लिए काम कर चुका है। शार्प शूटर नागेश पर हत्या के साथ साथ डकैती के मुकदमे भी दर्ज हैं। फरीदाबाद में कोर्ट के बाहर हुए एक हत्याकांड में भी नागेश का नाम आ चुका था।

Tags : #कोतवाली, #पुलिस, #सुंदर भाटी गैंग, #शार्प शूटर, #नागेश, #गिरफ्तार, #असलाह, #एसपी सिटी, #निपुण अग्रवाल, #शार्प शूटर नागेश, #गाजियाबाद, #वारदात, #गिरफ्तार, #शूटर, #बलराज भाटी गैंग, #हत्या, #डकैती, #दर्ज, #फरीदाबाद, #कोर्ट, #हत्याकांड,

Latest News

Categories