प्रेम नगर दिल्ली में छह साल की बच्ची की पीट पीट कर की हत्या
दिल्ली के रोहिणी के पास प्रेम नगर इलाके से हैरान कर देना वाली खौफनाक खबर आई है. वहां एक अनजान अपराधी ने छह वर्ष की एक बच्ची की पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी है वारदात के समय वहां पर उसकी माँ और छोटी बहन भी मौजूद थे जो की गंभीर रूप से घायल है. पीड़ित का रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है जो उनके साथ ही रह रहा था जिसमें महिला शीतल, उसका पति धर्मेंद्र और उनकी दो बेटियां शामिल हैं.
उपलब्ध सूचना के अनुसार पीड़िता के पति मजदूरी करते थे, जबकि वह एक घरेलू काम करने वाली महिला है. और उनकी बड़ी बेटी ने कहा की उसने अपने रिश्तेदार को अपनी माँ से लड़ते देखा है. इस बात की जानकारी पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने बताया की, वारदात के समय पीड़िता का पति धर्मेंद्र घर पर नहीं था और वह नशे की हालत में इधर उधर भटक रहा था. बुधवार की सुबह जब वह उनसे मिलने आया तो शीतल के भाई ने उसे और उसकी भतीजी को घायल देखा. पुलिस अभी भी इस मामले की तह तक जाने में जुडी हुई है.
Tags : #देश, #राजधानी, #दिल्ली, #रोहिणी, #प्रेम नगर, #खौफनाक खबर, #अपराधी, #बच्ची, #हत्या, #माँ, #छोटी बहन, #घायल, #पीड़ित, #रिश्तेदार, #गिरफ्तार, #महिला शीतल, #पति, #मजदूरी, #घरेलू काम, #महिला, #पुलिस, #वारदात, #बुधवार, #भतीजी, #घायल,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .