Crime

टीवी पत्रकार को सरेआम जड़ा थप्प्ड़!

देश के जाने माने हिंदु न्यूज चैनल के पत्रकार प्रदीप भंडारी को आज दिन दहाड़े एक पत्रकार ने बीच सड़क में ही तमाचा जड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों पत्रकार किसी न्यूज को कवर करने के लिए गए हुए थे। इनके अलावा भी कई चैनलों के पत्रकार न्यूज साइट पर मोजूद थे तभी न जाने ऐसा क्या हुआ कि एक दूसरे न्यूज चैनल के पत्रकार ने प्रदीप भंडारी को खदेड़ते हुए उसके मुंह पर तमाचा जड़ दिया। दोनो के बीच विवाद की बात का अभी पता नहीं चला है

लेकिन ये खबर गूगल पर ट्रेंड कर रही है। आर भारत अर्नब गोस्वामी का चैनल है। आर भारत के पत्रकार स्टुडियो में बैठ कर मुददों पर बात करने की बजाय चिल्लाने का काम ज्यादा करते है। शायद प्रदीप भंडारी भी न्यूज साइट पर ज्यादा चिल्ला रहे थे जिससे दूसरे पत्रकार के काम में खलल पड़ रहा था।

Tags : #Journalist, #R Bharat, #News, #Hindi News, #Taza Khabare, #Hindi Khabar, #Hindi Samachar,

Latest News

Categories