कानपुर कांड के आरोपी विकास दुबे की भयानक मौत, 3 गोली सीने में, 1 गोली हाथ में
8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की आज सुबह भयानक मौत हो गई, जो अपने कई पीछे सवाल छोड़ गया, जिसने उन खाकीधारियों और खादीधारियों को राहत की सांस दी जिनका हाथ इस हत्यारे के पास था। इस एनकाउंटर का खुलास करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विकास दुबे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर पहुंचने से पहले पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान विकास दुबे ने घायल पुलिसवालों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की।
जिसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने उसे घेरकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। लेकिन वह नहीं माना और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें वह घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए, एसटीएफ के दो कर्मी घायल हुए।
उन्होंने बताया कि, दो जुलाई को कानपुर एनकाउंटर मामले में कुल 21 आरोपी नामजद हैं और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे। जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं। वहीं LLR अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने कहा कि विकास दुबे को यहां मृत लाया गया था, उसको 4 गोली लगी थी। 3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में। उन्होंने कहा कि यहां 3 पुलिसकर्मी भी लाए गए हैं रमाकांत, पंकज और प्रदीप, वो खतरे से बाहर हैं। 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है, दोनों की हालत अभी स्थिर है।
अब सवाल यह उठता है कि जिस पुलिस ने विकास दुबे की मौत अस्पताल में होने की बात कही थी, वहीं डॉक्टर ने विकास दुबे के शरीर को मृत लाने की बात कही। बहरहाल इस मामले के पीछे का क्या रहस्य है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मालूम चल सकेगा।
Tags : #Vikas Dubey, #Don Kanpur, #Mahakaal Mandir, #Madhya Pradesh, #Kanpur News, #Ujjain, #Ujjain News, #Kapur Case Gangster, #Gangster, #Gangster Arrested In Ujjain, #Law And Order, #Vikas Dubey Encounter, #UP STF, #Vikas Dubey Encounter By STF, #Vikas Dubey Killed By STF, #Vikas Dubey Encounter In Kanpur, #Vikas Dubey Encounter By Kanpur Police, #Encounter, #UP STF,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .