अमृता सिंह ने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान को लेकर खोले कई राज
अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान को लेकर कई राज खोले हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने बहन के साथ मैगजीन के कवर स्टोरी पर डेब्यू किया है। सारा अपनी फिल्मों केदारनाथ और सिंबा से सभी का दिल जीत चुकी हैं तो अब लगता है उनके भाई बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू करने के लिए तैयार हैं। सारा और इब्राहिम मैगजीन के कवर पेज पर शानदार लग रहे थे। सारा और इब्राहिम की मां अमृता सिंह ने ने दोनों के कई राज खोले हैं।
अमृता सिंह ने हैलो मैगजीन से बात करते हुए कहा- इब्राहिम हमारे घर में एक पुराने लोगों की तरह है। जो हमेशा शांत और जेंटल है। वह हर मुश्किल को एक मुस्कुराहट के साथ पार कर जाता है। लेकिन मुझे सारा और इब्राहिम दोनों से एक परेशानी हैं। ये दोनों बहुत ही लापरवाह हैं।
सारा के बारे में बात करते हुए अमृता सिंह ने कहा- सारा बहुत ही अनुशासन में रहनी वाली बच्ची है। वह सभी की बहुत इज्जत कहती है। वह अपने काम, दिमाग और शरीर को लेकर अनुशासित रहती है। मैं उसके खुद को बैलेंस रखने के रोज के प्रयासों को देखती हूं।
सिर्फ अमृता ही नहीं बल्कि इब्राहिम ने भी बहन सारा के साथ रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा- हम दोनों का रिश्ता बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा- हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं और बहुत ही कम लड़ाई करते हैं। अगर लड़ाई करते हैं तो वह फालू की बातों पर होती है। हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।
इब्राहिम अली खान मीडिया से दूर रहते हैं। मगर जब से वह मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं इब्राहिम बिल्कुल अपने पिता सैफ अली खान की तरह लगते हैं।
Tags : #Sara Ali Khan, #Amrita Singh, #Ibrahim Ali Khan, #Secret, #Bollywood,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .