Entertainment

आयुष्मान खुराना को मासूम बता रहीं परिणीति चोपडा

मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना को मासूम करार दिया।

आयुष्मान के साथ मेरी प्यारी बिंदू के गीत को लांच करने के दौरान परिणीति ने कहा कि आयुष्मान मासूम हैं। आपको उनसे मसालेदार कहानियां सुनने को नहीं मिलेगी।

ये जवानी तेरी गीत नक्ष अजीज और जोनीता गांधी द्वारा गाया गया है। यह आपके कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर देगा। इस गीत को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

परिणीति ने कहा कि लोगों के सामने गान मेरे लिए सम्मान की बात है। ईमानदारी से कहूं तो इस तरह का गीत गाना मेरे जीवन का सपना रहा है।

परिणीति ने अपनी भविष्य योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि एक कलाकार के रूप में मैं बस और निखरना चाहती हूं। अभिनेत्री की पिछली फिल्म किल दिल थी।

फिल्म मेरी प्यारी बिंदू से करीब दो साल बाद परिणीति रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं। रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है।

Tags : #Parineeti Chopra, #Ayushman Khurana,

Latest News

Categories