Entertainment

अहमदाबाद के एक होटल में मिलेगी बाहुबली थाली

मुंबई। फिल्म बाहुबली की भव्यता से प्रेरित होकर गुजरात में एक थाली का नाम ‘बाहुबली’ के नाम पर रखा गया है।

बाहुबली की टीम फिलहाल फिल्म के प्रचार में व्यस्त है, ऐसे में एक खास चीज के साथ टीम का आमना-सामना हुआ। अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम ‘बाहुबली’ रखा गया है।

होटल राजवाडु के मालिक राजेश पटेल और मनीष पटेल बाहुबली फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने फिल्म का पहला भाग कई बार देखा है इसलिए वह बाहुबली जैसी उम्दा फिल्म को पूर्ण सम्मान देना चाहते थे। इसलिए दोनों भाई ने फिल्म के नाम पर समर्पित थाली का नाम ‘बाहुबली थाली’ रख दिया।

अहमदाबाद में स्थित होटल राजवाडू गांव पर आधारित थीम के लिए जाना जाता है जो चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है। यह होटल प्रामाणिक गुजराती और राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है। फिल्म 28 अप्रेल, 2017 को रिलीज होगी।

Tags : #Ahmedabad, #Gujarati Food, #Rajasthani Food, #Rajwadu Village, #Bahubali, #Bahubali Thali,

Latest News

Categories