Entertainment

सनी देओल और अमीषा पटेल से शुरू की गदर 2 की शूटिंग, सामने आई तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 के बनने की खबर जब से सामने आई है तब से फैंस बढ़ी बेसब्री से इस फिल्म की शूटिंग का इंतजार कर थे। आखिरकार वह इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि आज से फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। अमीषा पटेल से इंस्टाग्राम पर मुहूर्त की कुछ तस्वीरें शेयर की है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में चल रही है। 

गदर की पहली फिल्म में सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में दिखाई दिए थे। इस दोनों के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। आज भी यह फिल्म लोगों के दिलों में राज करती हैं। 

Tags : #Gadar 2, #Gadar, #Bollywood, #Bollywood News, #Movie, #Gardar Movie, #Sunny Deoal, #Amisha Patel, #Actor, #Actress,

Latest News

Categories