Entertainment

पूजा भट्ट अपनी शराब की लत में यह बोलीं,जाने क्या

पिछले वर्ष अपनी नशे की लत को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अब कहा है कि उन्होंने पिछले चार महीने से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।

पूजा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, चार महीने से नशे की लत से दूर.

पूजा ने पिछले वर्ष क्रिसमस से पीना छोड़ दिया और उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे पर संबोधित किया है। ऐसे एक मंच पर उन्होंने कहा, मैंने पहली बार यह स्वीकार करते हुए पीना छोड़ा है कि मुझे नशे की लत है। चूंकि, आप एक महिला हैं और आपको समाज में रहना है, जहां उन्हें हमेशा सिखाया जाता है और इन चीजों को छिपाया जाता है। मैंने इस शर्मनाक आदत को खत्म किया।

हाल ही में खबर आई कि भट्ट कैंप 1991 में आई फ़िल्म ‘सड़क’ का रीमेक ‘सड़क 2’ बना रही है।

Tags : #Pooja Bhatt, #Bollywood News, #Alcohol, #Bollywood, #Cinema News, #Latest News, #Bhatt Camp, #Sadak Remake,

Latest News

Categories