Entertainment

सोहा अली खान हुई प्रेग्नेंट इस साल आएगा परिवार में एक नन्हा मेहमान

मुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली ख़ान की बहन सोहा अली ख़ान मां बनने वाली हैं। इस बात की पुष्टि खुद कुणाल खेमू ने की है। कुणाल ने अपने स्टेटमेंट में इसे ज्वाइंट प्रोडक्शन बताया है।

करीना कपूर ख़ान के बेटे तैमूर को नन्हा साथी मिलने वाला है। दरअसल, सैफ अली ख़ान की बहन सोहा अली ख़ान प्रेग्नेंट हैं। इस बात की पुष्टि सोहा के पति कुणा खेमू ने की। कुणाल ने अॉफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि, इस साल हमारा ज्वाइट प्रोडक्शन आने वाला है। हमारा पहला बच्चा।

आपको बता दें कि, कुणाल इस समय गोलमाल अगेन की हैदराबाद में चल रही शूटिंग में व्यस्त हैं। तो यह कहा जा सकता है कि, जल्द सैफ और करीना मामा और मामी बनने वाले हैं। सोहा अली ख़ान की कुछ तस्वीरें भी आई हैं जिसमें वो प्रेग्नेंट नज़र आ रही हैं।

बताते चलें कि, करीना कपूर ख़ान ने पिछले साल 20 दिसंबर को तैमूर अली ख़ान को जन्म दिया था। अब उनकी भाभी प्रेगनेंट हैं। तो तैमूर को जल्द नन्ना साथी मिलने वाला है।

Tags : #Soha Ali Khan, #Kunal Khemu, #Bollywood News, #Entertainment Hindi News, #Kareena Kapoor, #Saif Ali Khan,

Latest News

Categories