Entertainment

ऋषि कपूर की याद में करिश्मा कपूर ने शेयर की कपूर फैमिली की तस्वीर

ऋषि कपूर का निधन हो चुका है और वह अब लोगों की यादों में जिंदा हैं। फैमिली के सदस्य और करीबी लोग ऋषि कपूर के साथ की पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। अब उनकी भतीजी और ऐक्ट्रेस करश्मिा कपूर ने फैमिली के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि करिश्मा कपूर ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर की बेटी हैं।

करिश्मा कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली की तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके परिवार के करीब सभी सदस्य नजर आ रहे हैं और ऋषि कपूर भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने फैमिली लिखा। करिश्मा कपूर की इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, एकता कपूर और संजय कपूर के अलावा फैंस कॉमेंट किए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पिता रणधीर कपूर और अंकल ऋषि कपूर के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की थी।

ज्ञात हो कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बेटे रणबीर कपूर ने पूरी की और इस दौरान केवल 24 लोग मौजद रहे। हालांकि, ऋषि कपूर की बेटी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं क्योंकि वह दिल्ली में थी और उनकी चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने के की तैयारी थी लेकिन डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली।

Tags : #Bollywood Star, #Karisma Kapoor, #Family Portrait In Memory Of Rishi Kapoor, #Kapoor Family Portrait, #Portait, #Rishi Kapoor, #Kapoor Family Photo, #Bollywood, #Bollywood Star Rishi Kapoor, #Social Media, #Instagram, #Instagram Account, #Kapoor Family Photo Share By Karisma Kapoor In Memory Of Rishi Kapoor,

Latest News

Categories