कोरोना के बीच फिर जागा रेखा और अमिताभ का प्यार!
साल 2020 एक बुरे समय की तरह लोगों की जिंदगी के साथ चिपक गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय कोरोना वायरस ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया को जिस तरह से अपने आगोश में ले रखा है उसे देखकर तो यही लगता है कि इंसान अपने बुरे कर्मों का फल भुगत रहा है।
अभी हाल ही में बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन भी इस महामारी का शिकार हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जैसे ही अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया। उनके फैंस और चाहने वाले सभी सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। अपने फैंस का प्यार देखकर अमिताभ इमोशनल हुए और सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया इसके साथ ही अमिताभ अपनी सेहत को लेकर हर अपडेट अपने फैंस के साथ पहुंचा रहे हैं।
इस बीच बॉलीवुड की उमराव जान रेखा के घर तक कोरोना वायरस पहुँच गया है। रेखा का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद उनका बंगला सील कर दिया गया है। हालांकि अमिताभ बच्चन के बाद रेखा के घर तक वायरस का संक्रमण वैसे तो संजोग हो सकता है लेकिन लोगों को बात करने का मौका मिल गया है। अमिताभ और रेखा का थोड़े अंतराल में ही वायरस के सम्पर्क में आना लोगों को कुछ और ही रास्ते पर ले जा रहा है। इतना ही नहीं लोग अमिताभ बच्चन का कोरोना से संक्रमित होना और रेखा के घर तक वायरस के पहुंचने का कनेक्शन उनके लव अफेयर को मान रहे हैं।
यहाँ आपको बता दें, रेखा और अमिताभ की कई फिल्में ऐसी हैं जो लोगों की यादों में अभी भी ताजा हैं और कहीं ना कहीं ये फिल्में दोनों के अधूरे रिश्ते को भी बयां करती हैं। 1981 में आई फिल्म सिलसिला भी कुछ ऐसी ही थी। फिल्म 14 अगस्त 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की तिकड़ी काम कर रही थी साथ में शशि कपूर और संजीव कुमार भी थे। अमिताभ जया से शादी कर चुके थे लेकिन उनकी और रेखा की नजदीकियों की खबरें हर दिन छपती थी। ऐसी कोई पत्रिका नहीं थी जिसमें दोनों के अफेयर की खबरें न छपी हों। यह अफवाह भी फैली थी कि रेखा के कारण बच्चन परिवार में बेहद अशांति फैली है। शादीशुदा आदमी से प्यार करने के अपराध के कारण रेखा उस वक्त विलेन बनी हुई थीं। लेकिन दोनों की एक साथ ये आखिरी फिल्म थी। इतना ही नहीं दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की। इसके बाद दोनों ने ऑन स्क्रीन अपने अफेयर को हमेशा के लिए टाटा बाय -बाय कर दिया।
Tags : #Corona, #Rekha, #Amitabh Bachchan, #Love, #Rekha Amitabh Love, #Bollywood, #Bollywood Actor, #Bollywood Actress, #Bollywood Superstar, #Coronavirus, #Covid 19, #Amitabh Bachchan Infected With Coronavirus,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .