Entertainment

ऑनलाइन लीक हुई दीपिका पादुकोण की छपाक मूवी : लगेगा करोड़ो का चूना

छपाक मूवी : जिसमे दीपिका पादुकोण ने एसिड विक्टम का प्रमुख किरदार निभाया है यह मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है

छपाक मूवी 10 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. और फिल्म को छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पुडुचेरी जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद ट्विटर पर छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी.

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार हैकर्स तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है. जिसके बाद अब फिल्ममेकर्स को तगड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मूवी ट्रेड पंडितों ने गुरुवार को ऑनलाइन मूवी लीक होने का अंदेशा जताया था, कि दीपिका की फिल्म लीक हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की के अनुसार वेबसाइट ने अपने यूजर्स को एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिसके जरिये वो छपाक (Chhapaak) मूवी को एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं.

Tags : #Tamilrockers, #Chhapaak, #Deepika Padukone, #Movie, #Bollywood,

Latest News

Categories