Entertainment

अवार्ड को लेकर KRK का आमिर खान से पंगा

ऐसा शायद ही कभी हुआ हो जब कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने किसी सेलिब्रिटी की बुराई न की हो। अब एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड के एक एक्टर से पंगा लिया है।

इस बार केआरके ने आमिर खान पर सीधा निशाना साधा है। केआरके ने कई ट्वीट्स के जरिए आमिर खान के दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड लेने की आलोचना की है।

दरअसल हाल ही में आमिर को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आमिर को ये अवॉर्ड राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने दिया।

इस बात पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये इस बात का सबूत है कि आरएसएस ने हमारे एक्टर्स को इतना डरा रखा है कि वे उनके समारोह में नाच भी सकते हैं।

केआरके यहीं नहीं रुके इसके आगे उन्होंने कहा आमिर को टैग करते हुए लिखा कि, भाई जान अगर आप में 1 प्रतिशत भी इंसानियत बाकी होती तो आप मोहन भागवत जी से अवॉर्ड लेने से पहले मर जाना पसंद करते।

केआरके ने अवॉर्ड लेने पर आमिर को काफी बुरा-भला कहा। उन्होंने कहा कि अगर उन में अभी थोड़ी-बहुत शर्म बाकी है तो वह समुंदर में जा कर डूब मरें। केआरके के इन ट्वीट्स पर आमिर की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags : #Aamir Khan, #Krk Tweet, #Krk Tweeted, #KRK Strikes Again, #Bollywood News, #Cinema News, #Krk, #Latest Hindi News Krk, #Rss Chief,

Latest News

Categories