Entertainment

नरोत्तम मिश्रा ने कहा की मप्र में फिल्म पठान के प्रदर्शन पर विचार होगा

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गीत रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान व दीपिका पादुकोने की वेशभूषा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने वेशभूषा को ठीक करने की बात कही है, ऐसा न होने पर राज्य में फिल्म का प्रदर्शन हो या नहीं, यह विचारणीय प्रश्न होगा।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दोनों कलाकारों के कपड़े और अंदाज बेहद हॉट हैं। इस गाने के सीन को लेकर विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं।

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा पहली नजर में देखने पर बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय प्रश्न होगा।

Tags : #Narottam Mishra, #Film, #Pathan, #MP, #Pathan, #फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, #फिल्म पठान, #गीत रिलीज, #फिल्म रिलीज, #शाहरुख खान, #दीपिका पादुकोने, #वेशभूषा, #आपत्ति दर्ज, #मध्यप्रदेश, #गृहमंत्री, #मध्यप्रदेश गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा, #राज्य, #फिल्म का प्रदर्शन, #विचारणीय, #प्रश्न, #फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, #पठान, #गाना बेशरम रंग रिलीज, #पठान, #गाना, #बेशरम रंग, #रिलीज, #कलाकार, #कपड़े, #अंदाज, #बेहद हॉट, #विरोध के स्वर, #राज्य के गृहमंत्री, #नरोत्तम मिश्रा, #फिल्म के गाने, #आपत्तिजनक, #दूषित मानसिकता, #दीपिका पादुकोण, #टुकड़े टुकड़े गैंग, #समर्थक, #दृश्यों, #वेशभूषा, #मध्यप्रदेश, #विचारणीय प्रश्न, #भोपाल,

Latest News

Categories