Entertainment

अब डांस पिच पर थिरकेगें भजी और गीता!

स्टार प्लस का शो नच बलिए-8 इ​न दिनों टीआरपी की रेस में तेजी दौड़ रहा है। शो कि इसी रेस्पांस और रेस को और बढ़ाने के लिए मेकर्स एक और क्रिकेटर जोड़ी को शो में लाने का प्लान कर रहें है।

जी हां सुत्रों कि माने तो युवराज सिंह और हेजल कीच के बाद अब इस शो के साथ हरभजन और गीता बसरा भी डांस कि पिच पर कदम थिरकाएंगे। साथ ही खबरे है कि भजी और गीता को शो के सैट पर एक साथ भी देखा जा चुका है। खैर अब देखना यह है कि क्रिकेटर और हीरोइन कि यह जोड़ी अगर इस डांस शो के मंच पर आती है ​तो क्या कमाल होता है।

Tags : #Bhaji, #Geeta Basra, #Harbhajan Singh Dance, #Nach Baliye, #Nach Baliye, #India,

Latest News

Categories