रंगोली ने बताया, जब कंगना रनौत को पीटकर अधमरा कर दिया गया था
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर उस घटना का जिक्र किया जिसमें उन पर ऐसिड अटैक हुआ था।
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने बिंदास बयानों के लिए भी जानी-जाती हैं। कंगना से जुड़े अपने ट्वीट्स को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने साथ कंगना की तस्वीर शेयर की थी इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली है। पोस्ट के एक कैप्शन में उन्होंने बताया कि वे दोनों साइंस स्टूडेंट्स थीं और उन्हें तस्वीर खिंचवाने का वक्त कभी नहीं मिला और यह तस्वीर उनके ऐनुअल डे की है।
यहां देखें, उन्होंने क्या पोस्ट किया
ओएमजी!! हमारे बचपन की तस्वीर को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला, कई दोस्त मुझसे कॉलेज की तस्वीरें मांग रहे हैं, हा हा हम साइंस स्टूडेंट्स थे , इन सबके लिए वक्त नहीं था, फिर भी ऐनुअल डे की एक मिल गई है।
अपने नेक्स्ट ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया कि इस तस्वीर के बाद एक लड़के ने उन्हें प्रपोज किया और मना करने पर चेहरे पर 1 लीटर ऐसिड डाल दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि कंगना पर भी हमला किया गया था और बुरी तरह पीटा गया था।
उन्होंने लिखा कि ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ कि हमारे पैरंट्स ने सुंदर, बुद्धिमान और कॉन्फिडेंट बेटियों को जन्म दिया था, यह दुनिया गर्ल चाइल्ड के लिए ठीक नहीं है, सामाजिक बुराइयों से लड़ने का वक्त है...यही हमारे बच्चों के लिए सेफ रहेगा।
Tags : #Rangoli Chandel, #Acid Attack, #Kangana Ranaut,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .