पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी विदाई
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा था. जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के भीतर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई|
2 साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया गया. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी|
अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई पुलिस ने नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी गई थी|
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा को दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास दिया है. रिद्धिमा को मुंबई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दे दी है. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. दिल्ली पुलिस ने उनको मुंबई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है. सुबह 10.30 बजे 5 लोगों के लिए पास जारी किया गया है|
दरअसल, ऋषि के निधन की खबर पाकर कुछ फैंस अस्पताल के बाहर पहुंच गए थे. इसके बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर जाने की सलाह दी. अस्पताल के सामने 100 मीटर तक सड़क खाली करा ली गई है. किसी को अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं है|
ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और फैंस मायूस हैं. लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां अपने चहेते एक्टर ऋषि कपूर का आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगी. ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. उन्होंने कहा था, वो गए. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं|
Tags : #Rishi Kapoor, #Rishi Kapoor Cremated In Mumbai, #Ranbir Kapoor, #Rishi Kapoor Passed Away, #Passed Away, #Bollywood Star, #Bollywood, #Mumbai, #Chandanwadi Crematorium, #HN Reliance Hospital, #Crematorium, #Chintu Kapoor, #Rishi Kapoor Wife Neetu Kapoor, #Rishi Kapoor Sister Rima Jain, #Manoj Jain, #Armaan Jain, #Aadar Jain, #Anisha Jain, #Rajeev Kapoor, #Randhir Kapoor, #Saif Ali Khan, #Kareena Kapoor, #Abhishek Bachchan, #Alia Bhatt, #Dr Tarang, #Ayan Mukerji, #Jai Ram, #Rohit Dhawan, #Rahul Rawail,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .