Entertainment

पड़ौसी पाकिस्तान मुल्क से सारा खान का जुड़ता कनेक्शन!

इंडियन टीवी शो, बिदाई, राम मिलाई जोड़ी, कवच, ससुराल सिमर का जैसे तमाम हिट शोज के साथ बिग बॉस-4 कि प्रति​भागी रह चुकी सारा खान इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खूब सुर्खियां बटौर रही है। कुछ दिनों पहले जहां, उनके पाकिस्तानी जेल में होने कि खबर आर्इ थी, तो अब उनका नाम पाकिस्तानी टीवी एक्टर और उनके को एक्टर नूर हसन साद के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है।

असल में सारा इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल बेखुदी में नूर के आपॉजिट काम कर रही है। आॅनस्क्रीन और आॅफस्क्रीन दोनों कि कैमेस्ट्री इतनी अच्छी है कि दोनों का नाम साथ लिया जाने लगा है।

ऐसे में सारा ने हाल ही में इन सभी बातों को अफवाह बताया और कहा कि यह सब बातें सुनकर हंसी आती है, हम दोनों कि ​अच्छी कैमस्ट्री के वजह हमारी दोस्ती है, न कि कुछ ओर।

गौरतलब है कि सारा ने बिग बॉस-4 में ही अली मर्चेन्ट से शादी कि थी, लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों का डिवॉर्स हो गया, कहां यह भी गया कि अली मर्चेन्ट को इस शादी के 50 लाख रुपए दिए गए थे। हालांकि इसके बाद सारा ने दो साल पारस छाबड़ा के साथ डेटिंग भी की कर चुकी है।

Tags : #Sara Khan, #Pakistan, #India, #Actress,

Latest News

Categories