Entertainment

39 साल छोटी पूनम पाण्डेय के साथ शक्ति कपूर ने किये बेहद बोल्ड सीन

फिल्म नशा से चर्चा में आयी अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा में रहती है. पूनम पांडे ने नशा फिल्म के बाद फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में काम किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस फिल्म ने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थी. अपने से 39 साल बड़े एक्टर शक्ति कपूर के साथ बोल्ड अंदाज सीन में पूनम पांडे ने इंड्रस्ट्री को हिला दिया था.

यह फिल्म आर्थिक रूप से कमजोर एक मां और बेटी की कहानी है। जिसमे लड़की अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती है लेकिन आर्थिक स्थिति सबसे बड़ी समस्या आती है। शक्ति कपूर इस फिल्म में एक अमीर आदमी की भूमिका निभा रहे हैं जो पूनम पांडे से मिलता है। और इस फिल्म में शक्ति कपूर ने पूनम पांडे के साथ जबरदस्त बोल्ड सीन किया था। इस फ़िल्म में बोल्ड और सिजलिंग कामुकता बहरे सीन ज्यादा थे। आपको बता दें कि शक्ति कपूर ने अपने से 39 साल छोटी पूनम पांडे के साथ बोल्ड सीन किया था, जिसकी सभी ने खूब आलोचना भी की थी. यही नहीं एक्टर ने पूनम के हर एक अंग में किस करते नजर आएंगे।

शक्ति कपूर ने कहा इन सीन को विवादों में बढ़ता देख कहा था की इन दृश्यों में कोई अश्लीलता नहीं है, जो कि अपने आप में हाईलाइट हो. कोई नहीं कह सकता कि इसमें अश्लीलता है

Tags : #पूनम पाण्डेय, #शक्ति कपूर, #बोल्ड सीन, #फिल्म नशा, #अभिनेत्री पूनम पांडे, #Poonam Pandey, #सोशल मीडिया, #फिल्म, #फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा, #फिल्म एक्ट्रेस, #फिल्म ने बोल्डनेस, #एक्टर शक्ति कपूर, #बोल्ड अंदाज सीन, #इंड्रस्ट्री, #Shakti Kapoor, #Bold Scenes, #Poonam Pandey, #आर्थिक रूप से कमजोर, #मां, #बेटी, #लड़की, #आगे की पढ़ाई, #अमेरिका, #आर्थिक स्थिति, #अमीर आदमी की भूमिका, #शक्ति कपूर पूनम पांडे जबरदस्त बोल्ड सीन, #बोल्ड सीन, #सिजलिंग सीन, #कामुकता सीन, #खूब आलोचना, #एक्टर, #दृश्यों में अश्लीलता, #हाईलाइट, #इसमें अश्लीलता है,

Latest News

Categories