शिल्पा शेट्टी के परिवार के लिए बढ़ी मुश्किलें, अब मां सुनंदा ने दर्ज करवाया धोखाधड़ी का केस !
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का परिवार पिछले कुछ समय से कई विवादों का सामना कर रहा है. इसी बीच अब एक नई मुसीबत ने शिल्पा के घर में दस्तक दे दी है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) ने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. सुनंदा का कहना है कि उनके साथ जमीन की खरीद– फरोख्त में 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने इस मामले में अब सुधाकर घरे नाम के एक शख्स पर आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनंदा शेट्टी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सुधाकर ने फर्जी कागजतों की मदद से उन्हें 1.6 करोड़ रुपये की जमीन बेची हैं. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर शेयर बाजार रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल, सेबी ने शिल्पा और राज की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनसाइड ट्रेडिंग के बाजार के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है.
दूसरी ओर पिछले ही दिनों राज कुंद्रा के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 23 जुलाई को इनके घर पर छापे मारी भी की गई थी, इसके अलावा शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज करवाया गया था. अब सभी मामलों को देखते हुए तो यही लगता है कि शिल्पा का परिवार इस समय चारों ओर से मुसीबतों से घिरा हुआ है.
Tags : #Sebi, #Shilpa Shetty, #Raj Kundra, #Sunanda Shetty, #Crime, #Crime Branch, #Bollywood, #Actress, #Actress Shilpa Shetty, #Fraud,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .