Entertainment

सामने आयी सुशांत सिंह का विसरा रिपोर्ट, जहर और गला दबाने

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक उन लोगों का पता नहीं लगा सकी जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत को सुसायड का फैसला लेना पड़ा। आपको बता दें कि सुशांत के जिस रिपोर्ट का हम लंबे समयों से इंतजार कर रहे थे, वो रिपोर्ट सामने आ गया है। जिसमें किसी तरह के जहर या गला दबाने की बात सामने नहीं आईं है, जिसके कयास लोग लगा रहे थे।

विसरा रिपोर्ट के अनुसार भी सुशांत के मौत की वजह शरीर में ऑक्सीजन की कमी को बताया गया है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस खबर के पूरा देश सदमे में चला गया, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी की सुशांत कभी ऐसा भी कर सकते है। मानो जैसे कल ही की बात हो, को सुशांत ने ये गहरा जख्म अपने फैंस और अपने परिवार को दिया है।

आप को बता दें कि सुशांत के इस आत्मघाती कदम के बाद उनके कई फैंस ने जान ले ली। खबरों की मानों तो अभी तक इस मामले में मुंबई पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे कई लोगों से पूछताछ की है, लेकिन वो अभी तक सुशांत के इस कदम के पीछे का कारणों का पता नहीं लगा सका है।

Tags : #Sushant Singhs, #Sushant Singhs Viscera Report, #Viscera Report, #Poison, #Sushant Singh Rajput, #Post Mortem Report, #Sushant Singh Rajput Post Mortem Report, #Television Serials, #Pavitra Rishta, #TVs Popular Star, #Indian Television Character Actor, #Television Actor, #Bollywood Actor, #Bollywood Actor Sushant Singh Rajput, #Bollywood, #Movies, #Bollywood Movies,

Latest News

Categories