Entertainment

को-स्टार की डेथ के बाद उठा रहे बच्चों की जिम्मेदारी, रियल लाइफ में ऐसे हैं कपिल

मुंबई. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की झगड़े के बाद भले ही बातचीत बंद हो गई है लेकिन सुनील ने कपिल की तारीफ कर सबको चौंका दिया है। दरअसल हाल ही में मीडिया से बात करते वक्त सुनील ने कपिल को महान कॉमेडियन बताया है। वैसे सिर्फ सुनील ही नहीं, ऐसे कई लोग है जो अब भले ही कपिल के साथ नहीं है लेकिन अक्सर उनके बर्ताव की तारीफ करते हैं। कुछ टाइम पहले कपिल की रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए उनके क्लोज फ्रेंड अमृत प्रतिपाल सिंह से बात की थी। पेश हैं बातचीत के कुछ खास अंश।को-स्टार की डेथ के बाद उठा रहे बच्चों की जिम्मेदारी

कपिल के दोस्त प्रतिपाल बताते हैं, अपकमिंग फिल्म फिरंगी के पंजाब शेड्यूल के दौरान कपिल शर्मा के को-स्टार किशोर कुमार की सेट पर डेथ हो गई थी। इस बात का कपिल को काफी सदमा पहुंचा था। कपिल ने ना सिर्फ किशोर की फैमिली की मदद की बल्कि वो उनके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं। यही नहीं, मौत के बाद कपिल खुद किशोर की डेड बॉडी लेकर अमृतसर पहुंचे थे। जहां उन्होंने किशोर की फैमिली को दुखी वक्त में संभाला था।

Tags : #Kapil Sharma, #Sunil Grover, #Kapil Simple Life, #Kapil Co Star, #Kapil Responsibility,

Latest News

Categories