Entertainment

इस डायरेक्टर ने उठाया 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारें विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने का जिम्मा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद रातो रात पुलिस पुलिस की निगाहों में मोस्टवांटेड और अखबारों की हेडलाइन बने विकास दुबे पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है। बता दें, यूपी पुलिस दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया था। खबरों की माने तो डायरेक्टर मनीष वात्सल्य के डायरेक्शन में हनक नाम की एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी की जा रही है। इस सीरीज के जरिए दुनिया को दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दर्शाया जाएगा। अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने बताया, विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है। उसकी कुछ खामियां हमें देखने को मिली, जिससे मैं आकर्षित हुआ। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ सीख और संदेश दे सकते हैं जो इस वक्त समय की मांग है।

वात्सल्य ने बताया कि सीरीज को लेकर रिसर्च की जा रही है। जो सच पब्लिक डोमेन है उन्हें भी खंगाला जा रहा है साथ ही कई सूत्रों से जानकारियां जमा की जा रही है। मनीष का कहना है कि मुझे बस फ़िल्म का स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी। इस कहानी को मुझे ठीक करके रीडिफाइन करनी है। पब्लिक डोमेन में जो भी जानकारयां मिल रही है वह लेनी है। नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगालना है।

अब इतनी बड़ी सीरीज बनने जा रही है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट के साथ काम करने वाले कलाकारों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। लेकिन यही सवाल जब डायेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। मनीष ने आश्वासन दिया है कि इस सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को काम दिया जाएगा जो अपनी फील्ड में माहिर माने जाते हैं।

आपको बता दें, हनक की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जा सकती है। लेकिन क्योंकि कोरोना का दौर जारी है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शूटिंग करना अपने आप में बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। हनक को अदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इसकी कहानी Mridul Kapil और सुबोध पांडे ने लिखी है।

Tags : #Director, #Web Series On Vikas Dubey, #Vikas Dubey, #Gangster Vikas Dubey, #Gangster, #Bollywood, #Movie On Vikas Dubey, #Movie, #Movie On Gangster Vikas Dubey, #Manish Vatsalya, #Manish Vatsalya Director, #Movie Director, #Encounter, #Kanpur Encounter, #, #Vikas Dubey Encounter, #UP, #UP Police, #Up News, #Kanpur News,

Latest News

Categories