Entertainment

हर मर्द का का दर्द के लिए खुद को भाग्यशाली मान रहे आदित्य शर्मा

मुंबई। बाल कलाकार आदित्य शर्मा को लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक हर मर्द का दर्द में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और वह इसके लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

इससे पहले निर्माताओं ने बाल-कलाकार के रूप में जेसन डीसूजा पर विचार किया था। लेकिन शूटिंग को लेकर जेसन व निर्माता के बीच तालमेल नहीं हो पाया।

बाद में आदित्य को टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक के लिए चुना गया।

आदित्य ने अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं हर मर्द का दर्द में तुलसी की भूमिका में हूं। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।

मुझे प्रयोग करना और नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। मैं खुश हूं कि मुझे यह किरदार मिला। उम्मीद है कि दर्शक मेरी कड़ी मेहनत की सराहना करेंगे

Tags : #Aditya Sharma, #Tv News, #Bollywood News, #Cinema News, #Har Mard Ka Dard, #Lucky, #TV Show,

Latest News

Categories