Entertainment

आपको मिल सकता है, साराभाई Vs साराभाई पार्ट-2 के साथ जुड़ने का मौका!

नवम्बर 2004 में शुरू लॉन्च हुआ शो साराभाई वर्सेज साराभाई डंडियन टेलिविजन के गुदगुदाने वाले हिट शोज में एक रह चुका है। यही वजह कि शो के मेकर्स इसे फिर से लेकर आ रहे है, जी हा जल्द ही इस शो पार्ट 2 हॉटस्टार पर आॅनएअर होने वाला है।

हाल ही में शो का एक टीजर रिलिज किया गया, जिसमें इस शो कि वही पूरानी टीम नजर आ रही है, लेकिन शो के मेकर्स ने इस टीजर के साथ दर्शकों से अपील की है, वह इस शो के इस नए पार्ट के लिए कोई नाम भी सुझाएं।

असल में मेकर्स अभी तक पार्ट-2 का नाम नही तय कर पाए है। इसलिए यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है किसी तरह इस कॉमेडी शो से जुड़ने का। गौरतालब है कि इस शो में सतिश शाह, रतना पाठक शाह, सुमित राधवन, रूपाली गांगुली, राकेश कुमार, देवन भोजानी जैसे नाम जुड़े हैं।

Tags : #Sarabhai, #Satish Shah, #Comedy Show, #Sumit Raghwan, #Rupa Ganguly, #Rakesh Kumar, #Sarabhai, #Hotstar N Air, #Hotstar,

Latest News

Categories