Entertainment

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश ने पूल में जालीदार पिंक बिकिनी पहन कर नहाते ढाया कहर!

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। जिसमे प्रिया प्रकाश बिकिनी पहनकर पूल में नहाती नजर आ रही हैं। सन 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर रातों रात फेमस हो गई थी उस वीडियो में प्रिया प्रकाश आंख मारती और क्यूट इशारे करती नजर आई थीं

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी ताजा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में प्रिया प्रकाश वारियर ने सोशल मीडिया अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बिंदास अंदाज में पूल में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। प्रिया प्रकाश ने पिंक कलर की बिकिनी पहन रखी है और उनके बैकग्राउंड में नीला आकाश नजर आ रहा है। साथ ही तस्वीर के बैकग्राउंड में ऊंची-ऊंची इमारतें भी साथ देखी जा सकती हैं।

प्रिया प्रकाश ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है, सिर्फ एक बटरफ्लाई इमोजी बनाया है। तस्वीरों को शेयर किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग प्रिया प्रकाश की अदाओं की तारीफें कर रहे हैं।

Tags : #विंक गर्ल, #प्रिया प्रकाश, #पूल में जालीदार पिंक बिकिनी, #विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर, #तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, #बिकिनी, #प्रिया प्रकाश वारियर वीडियो, #प्रिया प्रकाश आंख मारती, #क्यूट इशारे, #सोशल मीडिया, #एक्टिव, #ताजा तस्वीरें, #बिंदास अंदाज, #पूल में एन्जॉय, #पिंक कलर की बिकिनी, #बैकग्राउंड, #नीला आकाश, #ऊंची ऊंची इमारतें, #कैप्शन, #बटरफ्लाई इमोजी, #लाइक्स, #कमेंट सेक्शन, #प्रिया प्रकाश की अदाओं की तारीफें, #Wink Girl Priya Prakash, #Netted Pink Bikini, #Priya Prakash, #Pink Bikini, #Bikini, #Actress, #Bollywood, #Tollywood, #Pool ,

Latest News

Categories