General

अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना वायरस के कारन दिल्ली के ये 10 नए इलाक़े किए सील

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज दिल्ली सर्कार ने 10 और नए इलाक़ों को सील कर दिया गया है. इस ख़बर को हिन्दुस्तान टाइम्स ने प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा है. इस तरह दिल्ली में कुल सील किए गए इलाक़ों की संख्या बढ़कर अब 43 हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और इलाक़ों को सील किया जाएगा.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 1154 हो गए हैं. सील किए गए नए इलाक़ों में ईस्ट ऑफ़ कैलाश के ई ब्लॉक का एक लेन है. इसके अलावा कैलाश हिल्स व् गारी विलेज में शेरा मोहल्ला है. बाक़ी दो इलाके मदनपुरा खादर, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव में दो इलाक़े और दो साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन II में हैं. साथ ही साउथ वेस्ट दिल्ली में द्वारका के पास महावीर एन्क्लेव को भी सील किया गया है. हिन्दुस्तान टाइम्स अख़बार के अनुसार दिल्ली में ज़्यादातर कोरोना संक्रमण बढ़ने के मामले निज़ामुद्दीन तब्लीग़ी जमात के आयोजन से जुड़े हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में सील किए गए इलाक़े रेड ज़ोन और हाई रिस्क वाले इलाक़ों को ऑरेंज ज़ोन में रखा जाएगा. अब इन इलाक़ों को सैनिटाइज़ किया जाएगा. सैनिटाइज़ेशन का एक बड़ा अभियान सोमवार सुबह से शुरू होगा. जहां जहां कोरोना वायरस के केस ज़्यादा आ रहे हैं, वहां ऑपरेशन शील्ड चलाया जाएगा, जिसके तहत उस एरिया में ना तो कोई व्यक्ति जा सकता है और न ही कोई व्यक्ति बाहर आ सकता है. साथ ही उस पूरे एरिया को सैनिटाइज़ भी किया जाएगा. दिलशाद गार्डन में ऑपरेशन शील्ड चलाया गया था और वहां 10 दिनों में कोई नया कोरोना केस नहीं आया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे दिहाड़ी मज़दूरों को पाँच-पाँच हज़ार रुपए की मदद दी गई है. अब ऑटो-टैक्सी, ग्रामीण सेवा और दूसरे पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों को भी पाँच-पाँच हज़ार रुपए दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सैनिटाइज़ेशन के लिए पीआइ इंडस्ट्रीज़ ने दिल्ली सरकार को 10 हाईटेक जापानी मशीनें दी हैं. एक मशीन 20 हज़ार वर्ग मीटर प्रति घंटे के हिसाब से सैनिटाइज़ करती है. उन्होंने कहा कि पीआइ इंडस्ट्रीज़ का नाम लेना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि इस कंपनी ने दिल्ली सरकार को मुफ़्त में मशीनें दी हैं. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की 50 मशीनों का भी सैनिटाइज़ेशन में इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह सोमवार से 60 मशीनों के ज़रिए दिल्ली के रेड ज़ोन और हाई रिस्क ज़ोन के अंदर सैनिटाइज़ेशन अभियान शुरू होगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि हॉटस्पॉट इलाक़ों में सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. जैन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति थोड़ा सा भी बीमार है तो उसकी जाँच की जा रही है. और लोगो से अपील है की लोग खुद आगे आ कर अपनी जांच कराएं

Tags : #Delhi, #10 New Area Sealed In Delhi, #Coronavirus, #Coronavirus In Delhi, #Delhi Cheif Minister, #Delhi Cheif Minister Arvind Kejeriwal, #Health Minister, #Delhi Health Minister, #Health Minister Satender Jain, #Lockdown In Delhi,

Latest News

Categories