General

नासिक में एक बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से करीब 11 लोगों की मृत्यु हो गई। शवों को और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार अभी डॉक्टर से मरने वालो की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ।

आग बड़ी तेजी से फैली की लोगो को बच कर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया

Tags : #नासिक, #महाराष्ट्र, #बस में आग, #लोगों की मृत्यु, #शव, #घायल, #अस्पताल, #पुलिस, #डॉक्टर, #सही संख्या, #आग तेजी से फैली, #बच के निकलने का मौका, #Killed In A Bus Fire, #Bus Fire In Nashik, #Nashik, #Bus Fire, #Fire In Nashik,

Latest News

Categories