General

MSME के लिए 3 लाख करोड़ के लोन की घोषणा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा कि यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है।यह पैकेज देश को विकास तरफ लेकर जायेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई के लिए 6 महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ के लोन की घोषणा की है। बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन एमएसएमई को मिलेगा।

इससे 45 लाख एमएसएमई यूनिटों को फायदा होगा। साथ ही एक साल तक मूलधन पर ब्याज नहीं चुकाना होगा। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि एनपीए वाली एमएसएमई यूनिट को भी बिना गारंटी के लोन मिलेगा।

Tags : #3 Lack Crore Loan For Msme, #Special Economic Package, #MSME, #Relief To Msme, #Relief Package For MSME Sector, #Lockdown In India, #Coronavirus, #Finance Minister, #Nirmala Sitharaman, #Economy, #20 Lakh Package, #Covid Relief Package, #20 Lakh Crore Covid Relief Package, #PM Modi Announces Rs 20 Lakh Crore Economic Package, #Prime Minister, #Prime Minister Narendra Modi,

Latest News

Categories