नर्स से छेड़छाड़ करने वाले 5 जमाती क्वारंटीन खत्म होने के बाद गिरफ्तार
कुछ दिन पहले गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। अब इस मामले में पांच जमातियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस ने अब तक क्वारेंटीन रहे 17 विदेशियों सहित 22 लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया। इनमें 5 वे तबलीगी भी शामिल हैं जो अस्पताल में नर्सों के ऊपर थूक रहे थे। इन पांच में से कुछ पर अस्पताल वार्ड में अश्लील डांस करने का भी आरोप लगा था।
एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये सभी 22 लोगों को अदालत के सामने पेश किया गया। अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अस्थाई जेल में भेज दिया। जेल भेजे गये लोगों में 7 नेपाली और 10 इंडोनेशियाई मूल के नागरिक भी हैं। इन सबके खिलाफ पुलिस पहले ही अलग अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज किये जा चुके थे। यह मामले जिले के टीलामोड़, मुरादनगर, साहिबाबाद, कोतवाली थाने में दर्ज हुए थे। इनमें जो पांच भारतीय न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये हैं, इनके खिलाफ कोतवाली थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
इन पांचों पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान नर्सों डॉक्टरों के सामने अश्लील नृत्य करने का आरोप था। साथ ही यह पांचों नर्सों डाक्टरों के ऊपर थूक भी रहे थे।
बता दे निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देश की राजधानी दिल्ली देश के शीर्ष कोरोनवायरस हॉटस्पॉट बनकर उभरी है। इस कार्यक्रम में भारत सहित कई देशों के जमाती पहुंचे थे। जमात के कुछ सदस्यों ने कोरोनोवायरस से जुड़े चेतावनियों और सावधानियों की अवहेलना की गई थी।
Tags : #5 Jamati Arrested For Molesting Nurse In Ghaziabad Hospital, #Molesting Nurse In Ghaziabad, #Ghaziabad, #Ghaziabad Hospital, #Jamati Arrest, #Jamati, #सरकारी अस्पताल, #गाजियाबाद, #अस्पताल,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .