मार्केट में तैर रहे हैं 500 और 2000 के नकली नोट, जान लें इनकी पहचान नहीं तो लग जाएगा चूना
जब भी कोई हमें 500 या 2000 जैसे नोट देता है तो हमारे ज़हन में पहला सवाल यही होता है कि कहीं ये नोट नकली तो नहीं है। नकली नोटों के बढ़ते कारोबार के चलते अक्सर हम बड़े नोट लेते समय डरते हैं कि कहीं चूना न लग जाए। नोटबंदी से इस समस्या में थोड़े दिनों के लिए अंकुश लगा था, लेकिन अब कई जगहों से नकली नोट मिलने की खबरें आ रही हैं। आपकी इसी दुविधा को देखते हुए हम आज आपको नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 और 2000 के नकली नोटों की पहचान बता रहे हैं।
नोट को प्रकाश (लाइट) के सामने रखें। चित्र के अनुसार यहां 500 लिखा हुआ दिखाई देगा।
आंख के सामने 45 डिग्री के कोण (एंगल) पर रखने पर चित्र के अनुसार 500 लिखा हुआ दिखाई देगा।
चित्र के अनुसार देवनागरी में 500 लिखा हुआ दिखाई देगा।
नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर अलग जगह पर है।
500 के नए नोट को हल्का सा मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाएगा।
नए नोट में गवर्नर का हस्ताक्षर (सिग्नेचर), प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है।
चित्र के अनुसार यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है।
ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ देखने पर बड़े दिखाई देते हैं।
चित्र के अनुसार यहां पर लिखे नंबर (500) का रंग बदलकर हरा से नीला हो जाता है।
नए नोट में अशोक स्तम्भ दाहिने तरफ दिया गया है।
दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स है जिसमें 500 लिखा है।
दाहिनी और बाईं तरफ 5 लाइनें हैं जो छुने पर कुछ खुरदरा लगेगी।
500 के नए नोट पर उसकी प्रिंटिग का साल लिखा हुआ है।
नए नोट में स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो दिया गया है।
बीच की तरफ भाषा का पैनल दिया गया है।
भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर दी गई है।
चित्र के अनुसार यहां पर देवनागरी में 500 लिखा है।
Tags : #500 Fake Note, #2000 Fake Note, #Fake Note Detection,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .