General

55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, गांव मे सनसनी

देश में जारी लॉकडाउन को लेकर प्रशासन व्यवस्था लगातार चुस्त-दुरूस्त है, जिससे कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें। लेकिन यूपी के गाजीपुर में इस दौरान हुई हत्या से गांव में सनसन फैल गई है, की आखिर इतनी गश्त होने के बावजूद भी अपराधि कैसे ऐसे घटना क अंजाम दे रहे है।

एसपी ने बताया मकदूमपुर निवासी कि 55 वर्षीय रामा यादव अपने घर के सहन में सो रहे थे तभी इसी गांव के रहने वाले मिथिलेश यादव ने उनको गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।मामले के पीछे जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है।

वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि पिछले चार सालों से रामा यादव और मिथिलेश यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था, जिसे लेकर एकबार गांव में पंचायतों की बी बैठक हुई, जिन्होंने इस मामले में निर्णय दिया। हालांकि पंच के उस फैसले से मिथिलेश यादव ना खुश दिखें और उन्होंने अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए, हत्या की धमकी दी थी। जिसे मिथिलेश यादव ने अंजाम दे दिया। अभी तक मिली खबरों के अनुसार अपराधि पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसके तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

Tags : #UP, #Ghazipur, #Uttar Pradesh, #Shot Dead, #Shot Dead In Ghazipur, #Makhdumpur, #Makhdumpur News, #Shoot Dead In Makhdumpur, #Makhdumpur Village, #Police, #Ghazipur Police, #Uttar Pradesh Police,

Latest News

Categories