General

कृषि बिल राज्यसभा में पास, आप सांसद संजय सिंह ने कर दिया ये?

जोरदार हंगामे के बीच आज दो कृषि बिल राज्यसभा में पेश किए गए। इस बिल के विरोध में विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की। सांसद वेल में आ गए और बिल के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान टीएमसी सांसद ने जहां बिल का विरोध करते हुए रूल बुक की कॉपी फाड़ दी वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजयसिंह ने बिल का विरोध करते हुए जोरदार हंगामा किया। उन्होंने माइक तोड़ दिया। इस दौरान मार्शल्स के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे और विपक्ष के विरोध के बीच ध्वनिमत से बिल राज्यसभा में पारित करा दिया गया।

Tags : #Agriculture Bills, #Rajya Sabha, #AAP, #AAm Admi Party, #AAP MP, #MP, #Sanjay Singh, #Delhi, #Parliament, #Delhi News, #India,

Latest News

Categories